छुट्टी का दिन और बारिश
यूं तो दिल्ली में बारिश कम ही होती है और अगर आधा एक घंटा बारिश हो जाये तो शहर भर में इस कदर ट्राफिक जाम होता है मानों कई दिन लगातार बारिश हुई है.
बहरहाल, आज छुट्टी का दिन है और सुबह से अभी तक अच्छी बारिश हुई है. रिमझिम तो अभी भी जारी है. मौसम है पकोड़ों का और भुट्टों का.
दिल्ली तो यूं भी हरी भरी है और इस बारिश ने सब्ज़ में भरपूर इजाफ़ा किया है. अपने घर की बालकनी से यह खूबसूरत नज़ारा दिखता है.........
देखिये कितनी हरियाली है अपनी दिल्ली में
यह है चैतन्य का खेल मैदान
लगता है अभी और बरसेंगे बादल....